मुरबाड में धर्मवीर युवा प्रतिष्ठान की बैठक


मुरबाड( गणेश जाधव)ःधर्मवीर आनंद दिघे इनकी समाजकार्यो का वसा कही भी खंडित ना होकर निरंतर शुरू रहे इस उद्देश्य से मुरबाड के धर्मवीर युवा प्रतिष्ठान की शाखा स्थापना के संदर्भ में मुरबाड तालुका के म्हसा बाजारपेठ में आढावा बैठक हुई। इस बैठक में धर्मवीर युवा प्रतिष्ठान मुरबाड तालुका की स्थापना करने संदर्भ में और धर्मवीर युवा प्रतिष्ठान के सचिव गणेश धोंडू चौधरी इन्होने उपस्थितों के साथ संवाद किया।धर्मवीर आंनद दिघे इन्होने कभीभी धर्म, जाती यह नहीं देखी। इस कारन अपनी प्रतिष्ठान में सभी युवा वर्ग शामिल हो ऐसा आवाहन उन्होने किया हैं।