२७ गांव के “विजय मल्ल्या“ को कब होगी कैद ?

कल्याण(सरफराज खान) : कल्याण डोंबिवली महापालिका क्षत्र के २७ गांव में अवैध बांधकाम करते हुए लाखो रुपयों को लेकर ग्राहकों को फ़साने वाले संदेश भोईर इसे पुलिस भी साथ दे रही हैं ऐसी चर्चा हो रही हैं।  बनावटी कागजात के आधार पर चिंचपाड़ा, आडीवली, ढोकळी, वाशिंद, शाहपुर, आदि जगह पर घरो की काम शुरू होने का बता कर ग्राहकों को लांखो की लालच दिखा कर उनके कागजात लेकर उसपर कर्जा निकालकर ग्रहको को करोडो रुपयों का धोखा देने की बात आगे आ रही हैं।