स्वाभिमान संघटना अंबरनाथ तालुका अध्यक्ष विकास हेमराज सोमेश्वर ने रिजेक्ट हुए सिगारेट बॉक्स से भरा ट्रक पकड़ा


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर के आईटीसी कंपनी अंबरनाथ के रिजेक्ट हुए सिगारेट बॉक्स हमारे सामने जलाने संबंधित इजाजत मिलने के लिए स्वाभिमान संघटना अंबरनाथ तालुका अध्यक्ष विकास हेमराज सोमेश्वर ने अंबरनाथ पूर्व स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को निवेदन पत्र दिया है। 17 फरवरी की दोपहर में आईटीसी कंपनी यहां के सिगारेट के गोडाउन में सिगारेट के माल का ट्रक बिना कागजात बाहर आने की जानकारी विकास सोमेश्वर इन्हें मिली इस समय सोमेश्वर और उनकी टीम कंपनी गेट के सामने जाने पर गाड़ी फिर से कंपनी में जाती हुई दिखी उस समय ट्रक की जांच करने पर उसमें करीबन ढ़ाई करोड़ रुपयों का रिजेक्ट सिगारेट पाया गया सिक्योरिटी के पास ट्रक के कागजात के बारे में पूछने पर कागजात ना होने की जानकारी दी गई वसई विरार को रिजेक्ट माल जलाने का ठेका दिया है यह गाड़ी वहीं पर जा रही है ऐसा सिक्योरिटी की ओर से कहा गया लेकिन रिजेक्ट माल को जलाने के बजाय नागरिकों में बेचा जाता है जिससे नागरिकों के जान को खतरा पैदा होता है ऐसी शंका विकास हेमराज सोमेश्वर इन्होंने व्यक्ति की इसीलिए उक्त माल को जलाने के लिए ट्रक के साथ जाने की इजाजत देकर हमारे सामने सिगरेट के पैकेट जलाने की इजाजत देने की मांग विकास हेमराज सोमेश्वर इन्होंने अंबरनाथ पूर्व स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सहायक आयुक्त एवं कंपनी के मैनेजर से की है