अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ महावितरण के भ्रष्ट कारोबार के विरुद्ध शहर के एक सामाजिक कार्यकर्ता साबिर शेख महावितरण कार्यालय के समक्ष आमरण उपोषण पर बैठ गए हैं। उपोषण पर बैठने के साथ ही उनके समर्थन में कई पक्ष के नेता एवं लोग मैदान में उतर गए हैं। उपोषण करता ने भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्ट कर्मचारी एवं भ्रष्टाचारी ठेकेदार के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। साबिर ने हमें बताया कि उन्होंने माहिती अधिकारी के अंतर्गत अंबरनाथ महावितरण रीडिंग और बिल्डिंग ठेकेदार बिजली ग्राहकों द्वारा किए गए सन 2018 सितंबर से 1 वर्ष तक के शिकायतों की कॉपी व अन्य 10 विषयों पर जानकारी मांगी थी। लेकिन आती कार्य अभियंता राजेश लड्ढा और कार्यकारी अभियंता अशोक सावंत ने उन्हें गलत जानकारी देकर उनकी दिशा भूल की। उपोषण के दूसरे दिन अधिकारी लड्ढा एवं कल्याण के अधिकारी काले द्वारा दिए गए लिखित आश्वासन के समाजसेवा साबिर शेख और उनके मित्र परिवार द्वारा अनशन समाप्त किया गया। 16 तारीख तक उनके निवेदन पत्र में दिए हुए समस्याओं को दूर करने का आश्वासन महावितरण की ओर से दिया गया है। साबिर शेख द्वारा उन्हें कार्य करने वाले सभी का आभार व्यक्त किया गया।
अंबरनाथ महावितरण भ्रष्ट कारोबार के विरुद्ध किया अनशन हुआ समाप्त