केडीएमसी भाजपा के उपमहापौर उपेक्षा भोइर इन्होंने दिया राजीनामा


कल्याण(सरफराज खान) : कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका की भाजपा के उपमहापौर उपेक्षा भोइर इन्होंने राजीनामा दिया है। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका में विकास काम ना होते हुए अवैध बांधकामओं को शिवसेना का समर्थन मिलने का आरोप कर केडीएमसी उपमहापौर उपेक्षा भोईर ने अपने पद का इस्तीफा दिया है। शिवसेना के सभी आरोप खारिज कर साडे 4 वर्षों तक आप कहां थी ?  ऐसा सवाल उपस्थित किया है। केडीएमसी कि सोमवार को सर्वसाधारण महासभा थी।  इस सभा के दौरान केडीएमसी के उपमहापौर उपेक्षा भोईर उनका अवैध बांधकाम का विषय था।  पहले महापौर विनीता राणे उन्होंने सभा चलाई। इसके बाद अचानक बीमारी का कारण देकर महापौर सभा से बाहर निकल गई। महापौर ना होने से उपमहापौर उपेक्षा भोईर उन्होंने महापौर पद की जिम्मेदारी स्वीकारी। इस दरमियान नगरसेवकों की संख्या कम होने से सभा तहकूब की गई।  इससे नाराज होकर उपेक्षा भोईर इन्होने  भाजपा नगरसेवकों के स्थान घोषणा बाजी कर अपने पद का राजीनामा दिया।