वडवली रास्ता खोदने के कारण हो रही यातायात

 अंबरनाथ(सरफराज खान) : रस्ते के निचे के पानी के मार्गिका, टेलीफोन लाइन, महानगर गैस की जलवाहिनी, ऐसे कुछ कामो के कारण गत १५ दिनों से अंबरनाथ पूर्व विभाग का वडवली रास्ता एमएमआरडीए की ओर से खोद ने के कारण, वहा से आने जाने वाले वाहनचालकों को यातायात का सामना कारना पड़ रहा हैं।  इस कारण इस परेशानी के जल्द छुटकारा दिलाओ ऐसी मांग अंबरनाथ के नागरिक कर रहे हैं।