उल्हासनगर शिवसेना टिळक नगर शाखा इनकी ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों में शालेय वस्तुएं वाटप किये 


उल्हासनगर(सरफराज खान) : वंदनीय बालासाहेब ठाकरे एवं धर्मवीर आनंद दिघे इनके संयुक्त जयंती के अवसर पर उल्हासनगर शिवसेना टिळक नगर शाखा इनकी ओर से विविध सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।  23 जनवरी से 27 जनवरी तक शिवसेना शाखा प्रमुख सुनील हरपाल सिंह उर्फ कलवा इनके माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों में शालेय वस्तुएं वाटप किए गए। इस समय शहर प्रमुख सभागृह नेता राजेंद्र चौधरी। उपशहर प्रमुख राजेंद्र शाहू, युवासेना शहर अधिकारी बाला श्रीखंडे,  भगवान मोहिती, विभाग प्रमुख विजय पवार, शाखा प्रमुख सुजीत कुमार, उपशाखा प्रमुख राजा, अनिल जाधवाणी, विनोद तेलवाड़ी, सोनू गिल उपस्थित थे।