उल्हासनगर (सरफराज खान) : शहर में बढ़ते गुनाह, खून, खुलेआम मारपीट, डकैती, छेड़छाड़, मोबाइल चेन छिनैती तो चल ही अब गाड़ियों के कांच तोड़ना भी शामिल हो गया है, कल देर रात ही उल्हासनगर कैम्प 4 के लालचक्की गुरुद्वारा परिसर में अज्ञात समाजकंटकों द्वारा खड़ी हुई दर्जनों कारें और रिक्शा के कांच फोड़े गये, गाड़ियों का लाखों का नुकसान हुआ, ये हरकतें करने वाले अज्ञात ही रह जाते है और पकड़ में नही आते क्युकी इनको पता है कहीं दुरी पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे इनका चेहरा और गाड़ियों के नम्बर नही अंकित कर पायेगा,हर एक बढ़ते गुनाह, खून, खुलेआम मारपीट, डकैती, छेड़छाड़, मोबाइल चेन छिनैती, तोड़फोड़ के मामले के अंत मे ये ज़रूर लिखा आता है कि, पुलिस द्वारा जांच चल रही है, मगर वो जांच आजतक जांच ही रह जाती दिखती है, दुसरे दिन दुसरा विषय, हम भी ये सारी बातें भुल जाते है और प्रशासन भी, परंतु, लगा हुआ कैमेरा नही भूलेगा, इसीलिए आजके शहर की ये मांग है कि, उल्हासनगर में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता है।
उल्हासनगर में अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता