ठाणे : ठाणे महानगर पालिका के माध्यम से उद्योग लायसेंस शुल्क लागू करने का प्रस्ताव है, जिसमें शहर के नर्सिंग होम और अस्पतालों का भी समावेश किया गया है. परंतु नियमानुसार उपर्युक्त संस्थानों को उक्त नियम लागू नहीं होता और इसे रद्द करने और घनकचरा सेवा शुल्क रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर सोमावर की सुबह जनरक्षा संगठन और डॉक्टरों के अन्य संगठनों ने महापौर से मुलाकात की.साथ पहली बार आयोजित ‘महापौर जन संवाद कार्यक्रम’ में उक्त मुद्दे को उठाया. जिसे संज्ञान में लेते हुए महापौर नरेश म्हस्के ने तत्काल उद्योग लायसेंस शुल्क रद्द कर अन्य मांगों पर भी विचार करने आश्वासन जनरक्षा के निमंत्रक डॉ. दिनकर देसाई को दिया.ठाणे महानगर पालिका के माध्यम से नवीन उद्योग लायसेंस संबधित प्रस्ताव को महासभा की पटल पर रखने का निर्णय लिया है. इस प्रस्तावानुसार शहर के उद्योग के साथ ही अस्पताल और नर्सिग होम को भी यह शुल्क लागू करने का निर्णय लिया गया था. जिसके अनुसार सोमवार को डाक्टरों का प्रतिनिधि मंडल डॉ दिनकर देसाई के नेतृत्व में महापौर नरेश म्हस्के से मुलाकात की. इन डाक्टरों का कहना है कि वास्तविक रूप में देखा जाए तो हम उद्योग नहीं करते बल्कि व्यवसाय करते हैं. इसलिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हमें उद्योग परवाना शुल्क लागू ही नहीं हो सकता है. इसलिए इसे रद्द किये जाने की मांग उनकी तरफ से की गई. डॉ. दिनकर का कहना है कि उनकी संस्था की तरफ से इस संदर्भ में बार-बार महानगर पालिका को पत्राचार किया गया परन्तु अब तक मनपा द्वारा विभिन्न प्रकार के शुल्क उनसे वसूल किया जा रहा है. जनरक्षा के निमंत्रक डॉ. दिनकर देसाई ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नर्सिंग होम और अस्पताल का रजिस्ट्रेशन का चार्जेस भी अन्य महानगरपालिकाओं की तुलना में ठाणे मनपा द्वारा अधिक वसूल जाता है. इसे भी कम किया जाना चाहिए. साथ ही संस्था ने महापौर से इसे भी कम करने की मांग पत्र द्वारा किया है.
उद्योग लायसेंस शुल्क का विरोध