टीएमएस स्कूल के 39 विद्यार्थियों को स्कूल के एक कक्षा में बंद किये जाने का विडिओ को रहा वाइरल 


अंबरनाथ(सरफराज खान) :फ़ीस भरने से 39 विद्यार्थियों को टीएमएस स्कूल के एक कक्षा में बंद किया जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेकिन टीएमएस स्कूल प्रशासन द्वारा इन सभी आरोपों को खारिज कर इन्हें बेबुनियाद बताया है। टीएमएस स्कूल की प्राइमरी की प्रिंसिपल चित्रा उन्होंने बताया कि, कई दिनों से स्कूल का नाम खराब करने की साजिश रची जा रही है।  जिन विद्यार्थी एवं पालकों ने पुलिस में शिकायत की है। वह हमारे सामने नहीं आ रहे हैं। जो कक्षा सोशल मीडिया के वीडियो में दिखाई दे रही है।  वह हमारे स्कूल की है ही नहीं। हमारे स्कूल में ऐसा कोई कैमरा नहीं है, जिसमें लाइट और फैन नहीं और बेंचर्स नहीं है।  यह आरोप करने वाला सामने आए ताकि सच्चाई सामने आ सके।  इस संबंध में मनसे विद्यार्थी सेना अंबरनाथ शहर अध्यक्ष धनंजय गुरव इन्होंने टीएमएस स्कूल का जान दौरा किया।  लेकिन उन्हें भी किसी भी प्रकार का संदेहास्पद वर्तन वहा नहीं दिखा। इन्होंने स्कूल के सभी कक्षाओं की तलाशी ली। लेकिन यहां पर कोई भी कैमरा बिना पेन और लाइट के नहीं है।  उन्होंने विद्यार्थी एवं शिक्षकों से बात की लेकिन सभी ने इस बात को झूठा करार दिया।  उन्होंने आवाहन किया है कि, अगर यह घटना किसी विद्यार्थी के साथ घटी है तो वह सामने आए।