टाटा टेलीसर्विस के नाम पर ईमेल द्वारा 55 हजार लूटे गए 



अंबरनाथ (सरफराज खान) :अंबरनाथ साइबर क्राइम करने वालों ने भोले भोले लोगों को लूटने का नया तरीका ढूंढ निकाला है।  खाली दुकान के मालिक को तलाश करके उसके मोबाइल पर संपर्क करके अपने आपको टाटा टेलीसर्विस लिमिटेड का अधिकारी बताकर आपकी दुकान हमें एटीएम के लिए किराए पर चाहिए कह कर ईमेल आईडी से एग्रीमेंट और प्रोसेसिंग फी के नाम पर हजारों रुपए लूट लेने की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।  ऐसी ही एक घटना शहर पूर्व में हुई है। महालक्ष्मी नगर निवासी शशिकांत शांताराम महाजन(३८), की पत्नी नेहा महाजन का कात्रप बदलापुर पूर्व में पनवेलकर ऑप्टिमा में एक गाला है।  दिलीप सोनी नामक व्यक्ति ने ईमेल आईडी से बताया कि यह गाला टाटा टेलीसर्विस लिमिटेड कंपनी को एटीएम के लिए किराए से चाहिए।  आरोपी ने ई-मेल द्वारा ही कंफर्मेशन लेटर भेजकर बात को पक्की किया और शशिकांत से कहा कि वह टाटा टेलीसर्विस के अकाउंट में इंस्टॉलेशन एवं प्रोसेसिंग के लिए अकाउंट में 13500 रुपए डाल दे।  यह घटना 27 नवंबर 2019 की है।  आरोपी ने 4 दिसंबर 2019 को एग्रीमेंट करने के लिए 42000 रुपए और अकाउंट में डालने के लिए कहा। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने कुल 55000 रुपए ईमेल द्वारा ऑनलाइन उनके खाते में डाल दिया। इस तरह गाला भाड़े से ना लेते हुए आरोपी दिलीप सोनी ने उनसे 55000 रुपए लूट लिए। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में दफा 420, माहिती तंत्रज्ञान अधिनियम कलम 66 (क) (ड) के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनजीत सिंह बग्गा कर रहे हैं।