स्थानिक नगरसेवक विलास जोशी इनके हांथो से हुआ ध्वजारोहण


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ में सभी जगह गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।  गणतंत्र दिन के अवसर पर मातोश्रीनगर हौसिंग सोसायटी बिल्डिंग नं. १ व २ की ओर से अंबरनाथ पश्चिम के  वॉर्ड क्रं. २३ के  मातोश्रीनगर यहाँ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  यहाँ के स्थानिक नगरसेवक विलासभाऊ जोशी इनके हांथो से ध्वजारोहण हुआ, और फिर आगे के कार्यक्रम की शुरवात की गई।  सोसायटी की ओर से स्थानिक नगरसेवक विलास जोशी और आए हुए मान्यवरों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।  इसके बाद छोटे बच्चो के लिए गणतंत्र दिन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छोटे बच्चो ने कई गानो पर नृत्य सादर किये।  इस अवसर पर  नगरसेवक विलास हरिभाऊ जोशी, येरगुळप्पा, अशोक डोंबाळे, वैभव मिटभवकर, सिंधू राजरत्न, नारायण पाटील, ओबन्ना ओबाळापुर, येगनुर, जाफर खान, निखिल जोशी, प्रवीण कोयले, शिवलिंग कॅतगे, प्रभाकर नेमाडे, उमेश गिरी, अमोल डोंबाळे सहित कई मान्यवर, पदाधिकारी, कार्यकर्ते एवं परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  साथ ही अंबरनाथ नगरपालिका, तहसीलदार कार्यालय आदी जगह पर ध्वजारोहण किया गया।