शहर के शिवाजी भाजी मार्केट में कई महीनों से लाखों लीटर पानी व्यर्थ हो रहा 


अंबरनाथ(सरफराज खान) :एक तरफ जहां अंबरनाथ शहर के लोग पीने के पानी की समस्या से परेशान है।  पानी की समस्या को लेकर धरना आंदोलन किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शहर के शिवाजी भाजी मार्केट में कई महीनों से लाखों लीटर पानी व्यर्थ में ही बह रहा है। शिवाजी भाजी मार्केट में यह चोरी की पाइपलाइन ली गई है।  परिसर के नागरिकों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता।  कई दिनों से यहां पर पानी की बर्बादी हो रही है। जलापूर्ति विभाग के नियोजन शून्य कारोबार और काम में तत्परता ना दिखाने के कारण शहरवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। जल आपूर्ति विभाग के इस रवैया के विरुद्ध लोग भारी नाराजगी जता रहे हैं।