सेच्युरी रेयॉन कंपनी की ओर से गणतंत्र दिन धूमधाम से मनाया गया


उल्हासनगर(सरफराज खान) :उल्हासनगर शहाड स्थीत सेच्युरी रेयॉन कंपनी के प्रेसिडेंटओ.आर.चितलांगे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध दवे ईनके नेतृत्व मे रामलीला मैदान मे  26 जानेवारी 2020 गणतंत्र दिन बढे धुमधाम से बनायाँ गया। इस शुभ अवसर पर सेच्युरी रेयॉन कंपनी मे सबसे सिनियर कामगार श्री रामस्वरुप वर्मा जी के हाथो सुबह 9-30  बजे राष्ट्रीय ध्वज,तिरंगा को सलामी दी गयी। और इस अवसर पर सुरक्षा विभाग,बिर्ला काँलेज, सेच्युरी रेयॉन स्कुल,के विद्यार्थीयोने और एन.सी.सी. विभाग,होमगार्ड विभाग,की तरफ से सलामी दि गई। ईस वक्त कंपनीकी सुरक्षा व्यवस्था मे मदद करने वाले जाँबाज कर्मचारी और कामगार भाईयोको प्रमाणपत्र देकर उचित सन्मान कीया गया। सिनीयर के.जी.,ज्युनिअर के.जी के छोटे विद्यार्थीयोकी उपस्थीती सभी के प्रति आर्कषीत रही, ईसअवसपर फँन्सी ड्रेस, स्पर्धा का भी आयोजन कीया गया। ईस वक्त कंपनीके कामगार,स्टाफ, स्कुल के विद्यार्थी,शिक्षक, बिर्ला काँलेज,के प्रोफेसर, कर्मचारी आदि मान्यवर उपस्थित रहे। सुरक्षा विभागके प्रमुख ब्रिगेडीयर ईनोने आये हुवे सभी गणमान्य मान्यवरोका आभार व्यक्त कीया।सुरक्षा रक्षक विभाग के प्रमुख विक्रमसिंह रावत,परेड कमान्डर नंदकिशोर सिरोली आदी कर्मचारीयोने प्रोग्राम यशस्वी करनेके लिए बढी मेहनत लि।