अंबरनाथ (सरफराज खान) : मुंबई यहां के परराष्ट्र मंत्रालय के महिला विभाग में सरकारी नौकरी लगाने के बहाने अंबरनाथ शहर के दो सगी बहाने एवं और दो युवकों से साडे तीन लाख की रकम वसूल कर फंसे जाने की घटना सामने आई है। प्रेमकुमार वाकापाली ऐसा इस अपराधी का नाम है। इस प्रकरण में शिवाजी नगर पुलिस थाने में ठगी का अपराध दर्ज किया गया है। अंबरनाथ पूर्व विभाग के बी केबिन परिसर के हरिओम पार्क यहां के गणेश अपार्टमेंट में रहने वाले पिंकी प्रसाद को उसके परिचय के प्रेमकुमार वाकापाली ने कुर्ला यहां के परराष्ट्र मंत्रालय के महिला विभाग मे नोकरी का लालच दिया। जिसके लिये पिंकी प्रसाद ने अपने पंजाब नेशनल बँक के खाते से स्टेट बँके ऑफ़ इंडिया के बेनेजा के खाते में 2 लाख की रकम ट्रांसफर की है। सहित पिंकी के बहन से भी नौकरी का लालच देकर उनसे 30,000 वसूले। कई बार पूछने पर भी ठीक से जवाब ना देने से पिंकी प्रसाद ने कुर्ला यहां के वुमन सेंटर में जाकर पूछताछ की, तब उन्हें इस प्रकार की किसी भी तरह की पोस्ट ना होने की जानकारी मिली। ठगी का यह प्रकार सामने आने पर पिंकी ने इसकी शिकायत शिवाजी नगर पुलिस को की। वाकापाली ने आनंद और धरण इन दोनों युवकों के साथ भी ठगी करने की जानकारी सामने आई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
सरकारी नौकरी लगाने के बहाने से दो युवती और युवको को ठगा