समाजसेवक प्रजेश तेलंगे इनके जन्मदिन के अवसर पर विविध बिनामूल्य योजनाओं के शिविर का आयोजन


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ चीखलोली परिसर सर्वोदय नगर यहां के समाजसेवक प्रजेश तेलंगे इनके जन्मदिन के अवसर पर कई कार्यक्रम एवं विविध बिना मूल्य योजनाओं के शिविर का आयोजन अंबरनाथ पश्चिम के  तेलंगे शॉप, जाम्बुल फाटा, साउथ इंडियन कॉलेज यहां पर किया गया। जिसमें आयुष्मान भारत योजना, जेष्ठ नागरिक पहचान पत्र, विधवा महिला पेंशन योजना, पैन कार्ड, सुकन्या योजना एवं बिना मूल्य बैंक खाता शुरू करने आदि सुविधा सहित मतदार नोंदणी एक ही जगह पर उपलब्ध करके दिया था।  इस शिविर का लाभ चीखलोली परिसर के हजारों नागरिकों ने लिया।  ऐसी जानकारी आयोजकों द्वारा मिली है। इसके साथ ही समाजसेवक प्रजेश तेलंगे  इनका जन्मदिन चीखलोली परिसर में केक काटकर मनाया गया। इस समय अंबरनाथ विधानसभा मतदारसंघ के विधायक डॉ. बालाजी किणीकर, भाजपा अंबरनाथ पूर्व शहरअध्यक्ष अभिजीत करंजुले पाटिल, पश्चिम अध्यक्ष राजेश कोठाले, निंबालकर, युवा सैनिक स्वप्निल जावीर, उद्योजक टी प्रभुदास, रवि भोइर, अंबरनाथ मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी सलीम चौधरी, अमोल सोनकांबले, अनिल तेलंगे, अजय जाधव, कृष्णा पाटिल प्रसाद तेलंगे इनके साथ कई मान्यवर, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं चीखलोली परिसर के नागरिक एवं ग्रामस्थ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।