सब्जी मंडई के प्रस्ताव का कड़ा निषेध जताया जा रहा


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ नपा के सन 2020-21 इस आर्थिक वर्ष के बजट में शहर की विविध आरक्षित भूमि पर प्रकल्प के लिए फंड की तरतूद की गई।  जिसमें कोहोज खुंटवली आरक्षण क्रमांक ३० यहां पर सब्जी मंडी बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया।  सभा में इस प्रस्ताव का विरोध उपरनगर अध्यक्ष अब्दुल भाई शेख एवं नगरसेवक उमर इंजीनियर इन्होंने जाता है। यहां आरक्षित भूमि शहर के गैबन शाह वाली दरगाह के पीछे है। यहां पर 50 वर्षों से लोग झोपड़िया बनाकर रह रहे हैं। यह जमीन राज्य शासन के अख्तियार में है। फिर भी नपा इस जमीन पर प्रस्ताव कैसे पारित कर रही है। ऐसा सवाल नागरिक उपस्थित कर रहे हैं।  उपनगर अध्यक्ष अब्दुल भाई शेख उन्होंने कहा कि इस जमीन पर मुस्लिम जमात की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है। इसलिए इस मैदान को ईदगाह घोषित किया जाए एवं यहां पर का सब्जी मंडी का प्रस्ताव रद्द किया जाए। सलिम चौधरी जी ने कहा कि कई सालो से यह जमीन ईदगाह के लिए देने की मांग मुस्लिम जमात कर रही है। मुस्लिम समाज के कई धार्मिक कार्यक्रम यहां पर संपन्न होते हैं। अंबरनाथ नपा की ओर से मुस्लिम जमात के भावनाओं को दुखाने का काम किया जा रहा है। मुस्लिम जमात के अध्यक्ष हाजी सलीम चौधरी इन्होंने मुस्लिम जमात की ओर से कोहोज खुंटवली आरक्षण क्रमांक ३० पर पारित किए गए। सब्जी मंडी के प्रस्ताव का कड़ा निषेध जताया है और यह रद्द करने की मांग की है।