अंबरनाथ(सरफराज खान) : सांसद श्रीकांत शिंदे के प्रयास से अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर होम प्लेटफार्म का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। यह होम प्लेटफॉर्म बनने से अंबरनाथ स्टेशन पर रोज आवागमन करने वाले यात्रियों की भीड़ कम करने में काफी मददगार साबित होगा। इसके साथ आने वाले समय में कई सुविधाओं के साथ रेलवे स्टेशन का मेकओवर होगा। ऐसी जानकारी देते हुए नगरसेवक सुभाष सालुंके ने सांसद श्रीकांत शिंदे को विशेष धन्यवाद दिया है। अंबरनाथ शहर की जनसंख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। परंतु प्लेटफार्म क्रमांक 1 व 2 पर रेलवे स्टेशन से बाहर आने जाने के लिए पदचारी पुल काफी संकरा है। जिससे यात्रियों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी कारण जल्दबाजी में पटरी पार करते समय ट्रेन के चपेट में आने से यात्री अपना जान गवा देते हैं। पश्चिम जाने आने वाले यात्री बिना किसी परेशानी के आसानी से बाहर आ जा सकते हैं। मांग के अनुसार होम प्लेटफार्म का काम शुरू हो गया है और बताइए कि सांसद के प्रयास से एमयूटीपी-तीन योजना अंतर्गत होम प्लेटफार्म के साथ एक व दो प्लेटफार्म को जोड़ने वाला 6 मीटर चौड़ा पदचारी पूल, लिफ्ट, दो स्वयंचलित जीना, 1 नई इमारत आदि कई सुविधाजनक अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर मेकओवर होगा। जिससे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की भीड़ कम होगी।
सांसद श्रीकांत शिंदे के प्रयास से अंबरनाथ स्टेशन पर होम प्लेटफार्म का काम शुरू