ठाणे : मुंब्रा में प्राकृतिक मौत होने पर भी डॉक्टरों द्वारा मृत्यु प्रमाणपत्र न दिए जाने के मुद्दे को लेकर नगरसेवक अशरफ पठान शानू ने कफ़न पहनकर आन्दोलन किया. मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने आश्वासन के बाद उन्होंने अपना आन्दोलन वापस ले लिया है. एक सप्ताह में संबंधित अधिकारियों की बैठककर सकारात्मक समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा. सोमवार को महासभा के दौरान मुंब्रा से राकां नगर सेवक अशरफ पठान शानू कफ़न पहनकर मनपा मुख्यालय में आये. नगर सेवक पठान के कार्यकर्ता अपनी मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. उसी दौरान मनपा आयुक्त संजीव जायसवाल ने आकर नगरसेवक पठान से बातचीत कर उन्हें समस्या हल करने का आश्वासन दिया.पठान ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के भय से मुंब्रा के डॉक्टर नैसर्गिक मृत्यु होने पर प्रमाणपत्र नहीं देते, जिससे मृतक के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज मैं कफ़न पहनकर आपसे मृत्यु प्रमाणपत्र की व्यवस्था कराने की मांग कर रहा हूँ. कफ़न के प्रतीक कपड़े पर लिखा था - मेरी नैसर्गिक मृत्यु हो गयी है मुझे प्रमाणपत्र दो. उन्होंने मांग किया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल के 8 डॉक्टरों में 1 डॉक्टर को मुंब्रा में नियुक्त किया जाए जिससे समस्या का स्थाई समाधान हो सके. आयुक्त जायसवाल ने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह में इस समस्या को सुलझा लिया जाएगा.
राकां नगरसेवक का अनोखा आंदोलन, कफन पहनकर मनपा के समक्ष हुए पेश