उल्हासनगर(सरफराज खान) :उल्हासनगर 141 विधानसभा चुनाव में ज्योति कालानी की हार के बाद उल्हासनगर राकांपा में भारी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। वर्तमान में राकांपा जिलाध्यक्ष हरकिरण कौर धामी तथा गट नेता भरत राजवाणी के नेतृत्व में पिछले 3 माह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष को मजबूत करने का कार्य जारी है। ऐसे में राकांपा नेता आनंद परांजपे ने गोल मैदान स्थित सोमैया हॉल में राकांपा की विशेष बैठक में यह कहा है कि, उल्हासनगर शहर में राकांपा का पूरा पावर अब जिला अध्यक्ष श्रीमती हरकिरण कौर के सुपुर्द किया गया है। उनकी ही देखरेख में आगामी महानगरपालिका 2022 की तैयारी की जा रही है। राकांपा के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि, शहर के चारों राकांपा नगरसेवकों के विकास कार्य को देखते हुए राकांपा के नगरसेवकों की संख्या बल आगामी मनपा चुनाव में अधिक होगी। वहीं राकांपा संगठन इस महत्वपूर्ण बैठक में कालानी को दरकिनार किया गया है। उनकी अनुपस्थिति से कालानी को राकांपा का यह बड़ा झटका देखने को मिल रहा है। एक तरफ कॉलोनी भाजपा से दरकिनार हो चुके हैं। वहीं कालानी द्वारा राकांपा का कोई भी कार्य नहीं किए जाने से प्रदेश नेताओं ने अब पार्टी की जिम्मेदारी महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती कौर तथा भारत गंगोत्री के सुपुर्द कर दी है। इस बैठक में पूर्व सांसद, राकांपा नेता आनंद परांजपे, प्रवक्ता महेश तपसे, कक्ष निरीक्षक सुधाकर वडे, संगठन सचिव प्रवीण खरात, निलेश पवार, महादेव बगाडे, भीमसेन मोरे तथा नगरसेवक भारत राजवाणी गंगोत्री, सुनीता बगाडे, सुमन सचदेव तथा सतरामदास जेसवानी सहित सैकड़ों राकांपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
राकांपा ने दिया कालानी को झटका