फनसोली जिला परिषद स्कूल में स्नेहसम्मेलन कार्यक्रम संपन्न हुआ


मुरबाड(गणेश जाधव) :  गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुरबाड तालुका के फनसोली जिला परिषद स्कूल में आयोजित किए गए स्नेह सम्मेलन में छोटे बच्चों ने नृत्य सादर किया एवं उपस्थित ग्रामीण एवं मान्यवर का मन जीत लिया।  मुरबाड तालुका के फनसोली गांव में प्रजासत्ताक दिन के अवसर पर ग्रामस्त व जिला परिषद प्राथमिक स्कूल की ओर से स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस समय रिपाई सेक्युलर के ठाणे जिल्हा अध्यक्ष रविंद्र चंदन, उपसरपंच शालिनी चंदन, ग्राम पंचायत सदस्य रविंद्र सरनिंग, पूर्व सरपंच शनील कोलेकर, संपादक किशोर गायकवाड, पत्रकार गणेश जाधव, पत्रकार गीतेश पवार सहित स्कूली शिक्षक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस समय स्कूली बच्चों ने नाट्य, नृत्य प्रतियोगिता में उपस्थित हो दिल जीत लिए।  5 वर्ष आयु के बच्चों ने अपने नाट्य के माध्यम से व्यसन मुक्ति का संदेश दिया। जिससे सभी प्रेक्षकों ने तालियां बजाकर उनकी प्रशंसा की। बच्चों ने सादर किए विविध नृत्य एवं सामाजिक संदेश देने वाले विविध नाट्य को उपस्थितों ने आर्थिक पारितोषिक देकर प्रोत्साहन दिया।  इस कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरओ का स्वागत सामाजिक कार्यकरते महेंद्र चंदन एवं स्कूल के शिक्षकों ने किया।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों ने विशेष परिश्रम किया।  ऐसा आयोजकों ने कहा हैं।