उल्हासनगर(सरफराज खान) : शनिवार 11 जनवरी 2020 को उल्हासनगर के मिड टाउन हॉल रोटरी क्लब गोल मैदान उल्हासनगर 2 में आयोजित हुआ महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिति के उल्हासनगर शहर तालुका अध्यक्ष और विभिन्न पदों की नियुक्ति का कार्यक्रम। पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आज के पत्रकारों को अपने लिए ही आवाज उठानी पड़ रही है। और हाली में हुए तमाम घटनाक्रम को देखते हुए महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री यशवंतराव पवार की आज्ञा अनुसार तथा ठाणे जिला अध्यक्ष श्री अरुणराव ठोंबरे के मार्गदर्शन में उल्हासनगर में समिति के अध्यक्ष और विभिन्न पदों की नियुक्ति की गई और नियुक्ति पत्र बांटे गए। संपादक श्री अरुणराव ठोंबरे ने अपने अभिभाषण में बताया कि, समिति का उद्देश्य पत्रकारों को उनके हक और सुरक्षा के लिए सरकार और प्रशासन से एक साथ मिलकर आवाज उठाने का समय आ गया है। जहां पत्रकार भाइयों के लिए सरकार द्वारा पेंशन योजना, सरकारी योजना के अंतर्गत पत्रकारों और उनके परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा मेडिक्लेम, सरकारी आवास योजना के तहत घर और कई सरकारी योजनाएं पत्रकारों के लिए अलग से होनी चाहिए। इस समारोह में कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ और क्षेत्र के कई पत्रकार मौजूद थे। और सब ने इसका समर्थन किया। हाथही आजकल राजनीतिक दबाव में पत्रकारों पर हो रहे गलत फर्जी मामलों पर भी लगाम लगाने की आवश्यकता है। जिसके लिए भी सब को एकजुट होने की जरूरत है। कार्यक्रम में उल्हासनगर तालुका अध्यक्ष पद के लिए जेस्ट पत्रकार काशीनाथ भोंसले को नियुक्ति पत्र देकर नियुक्त किया गया। साथ में सचिव पद के लिए वरिष्ठ पत्रकार श्री रामेश्वर गवई, उपाध्यक्ष श्री हीरो बोधा, खजिनदार श्री कुमार मंगतानी, कार्यकारिणी सदस्य पद पर किशोर कमल पिंजानी, अनिल मिश्रा, किरण तेलगोटे, सुखनंदन गवई की नियुक्ति पत्र देकर पूरे क्षेत्र के पत्रकारों के हक, सुरक्षा और जरूरी सुविधाएं हेतु अग्रसर होने का वचन दिया।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए बनाई गई महाराष्ट्र पत्रकार सुरक्षा समिति