कल्याण : कल्याण डोंबिवली महापालिका प्रशासन ने पानीपट्टी के दर में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव तयार किया हैं। इस प्रस्ताव पर शिक्का लगते ही, शहर की पानी पट्टी डबल हो सकती हैं। मात्र इस बात को राजकीय विरोध होने की आशंका हैं। कल्याण डोंबिवली शहर की रोज की पिने के पानी की मांग लगभग ४५० एमएलडी हैं। पाणीपुरवठा करने के लिए बारवे, नेतीवली, मोहिली यहाँ पानी शुद्धिकरण करने की कल्याण डोंबिवली महापालिका की स्वतन्त्र यंत्रणा हैं। ग्रामीण विभाग को एमआयडीसी की और से पानी पुरवठा किया जाता हैं। लेकिन नागरिको को पिने के लिए दिए जाने वाले पानी के लिए गिनने की कोई भी यंत्रणा पालिका के पास नहीं हैं। पाणीपुरवठा विभाग तोटे में हैं ऐसा कह कर प्रशासन की और से पानी दर में दुगनी बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव तयार किया हैं।
पानी होगा महँगा ?