नकली दस्तावेज से बैंक को ठगा

कल्याण(सरफराज खान) : नकली दस्तावेज के आधार पर बैंक के साथ धोखाधड़ी कर केंद्र सरकार की मुद्रा लोन योजना का तीन तेरा करने वाले बंटी बबली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दोनों भिवंडी के शेलार और आगरा रोड के रहने वाले हैं। महात्मा फुले चौक पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह नामक व्यक्ति ने साल 2016 में राज फैब्रिक्स एंड टेक्सटाइल कंपनी के नाम पर 10 लाख मुद्रा लोन दिया और चंपत हो गया। उसी तरह नकली दस्तावेज के आधार पर आगरा रोड भिवंडी की रहने वाली भारती रोहन भांगरे ने वैष्णवी ब्यूटी पार्लर के नाम पर दो लाख मुद्रा लोन लेकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, खड़कपाड़ा, कल्याण शाखा को चूना लगाया। भारती और राजकुमार दोनों ने यह मुद्रा लोन अगस्त 2016 में लिया था।  बैंक रिकवरी के लिए ढूंढती रही लेकिन दोनों पैसे लेने के बाद गायब हो गए।  आखिरकार बैंक को न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ा।