अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ नगरपरिषद में पहले से ही कुशल अभियंता की कमी हैं। कुछ अभियंता फिलहाल होकर भी, वह पानी पुरवठा और बांधकाम विभाग में काम अच्छे तरीकेसे करने वाले महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण की ओर से प्रायोगिक तत्व पर आये हुए श्री.बिर्ला एवं सि.शहर अभियंता भामरे इनका तबादला होने के बाद उन्हें जल्द मुख्यधिकारी साहब ने छोड़ दिया। लेकिन गत ४-५ साल से प्रकल्प अभियंता के तौर पर काम करने वाले राजेंद्र हावळ इनका भी तबादला कर्जत महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण यहाँ हुई हैं। लेकिन इन्हे हमेशा के लिए नहीं छोड़ा गया हैं। क्योंकि प्रकल्प अभियंता राजेंद्र हावळ इनपर ड्रेनेज योजना, सीमेंट कोंक्रिट रोड, प्रशासकीय इमारत, बंदिस्त नाट्यगृह, ऐसे प्रकल्पो की जिम्मेदारी अकेले राजेंद्र हावळ इनपर हैं। उन्हें आधे में भार दिया गया हैं। आधा काम कर्जत महाराष्ट्र जीवनप्रधिकरण का करना और आधा काम अंबरनाथ नगरपरिषद प्रकल्प अभिकारी हो कर करना। राजेंद्र हावळ यह कितनी मेहनत करते हैं, और मुख्यधिकारी के यह विश्वासु अभियन्ते हैं।
नगरपरिषद के काम का वजन अकेले उप अभियंता राजेंद्र हावळ इनपर