मुख्य सड़क कांक्रीटीकरण कामों का एमआईडीसी अधिकारियों सहित वि. डॉ. बालाजी किणीकर इन्होने जाँच दौरा किया 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : शुक्रवार 17 जनवरी को अंबरनाथ शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहे अंबरनाथ औद्योगिक क्षेत्र में शुरू मुख्य सड़क कांक्रीटीकरण कामों की एमआईडीसी अधिकारियों सहित जाँच दौरा विधायक डॉक्टर बालाजी किणीकर इन्होंने किया।  पालक मंत्री एकनाथ शिंदे इनके मार्गदर्शन में सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे एवं विधायक डॉक्टर बालाजी किणीकर  इन के लगातार प्रयासों से अंबरनाथ अवधि क्षेत्र के सड़क कामों के लिए 69 करोड रुपए का निधि मंजूर किया गया।  इस निधि से अंबरनाथ औद्योगिक क्षेत्र के एमआईडीसी उपविभागीय से एमआईडीसी अग्निशमन केंद्र की ओर जाने वाले 1300 मीटर सड़क मजबूतीकरण एवं कंक्रीटकरण करना एवं 7.22 किमी लांबी के मुख्य चार सड़कों के डाम्बरी सड़क का कांक्रीटीकरण करना जैसे काम शुरू है। इस समय एमआईडीसी प्रादेशिक अधिकारी, कार्यकारी अभियंता आदि उपस्थित थे।