मुंबईः महाराष्ट्र के विकास को रफ्तार देने के लिए राज्य सरकार 22 नए जिलों के साथ 49 तालुकाओं के निर्माण पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार कल्याण ,मीरा-भायंदर, उदगीर, भुसावल, महाड तथा किनवट समेत अन्य शहरों को नया जिला बनाया जा सकता है। इसके साथ ही 49 छोटे शहरों को तालुका का दर्जा दिया जा सकता है। बड़ी संख्या में जिलों का विभाजन और त्रिभाजन करने के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक समिति बनाने प्रस्ताव किया गया है।
मीरा-भाइंदर व कल्याण बनेंगे जिला