अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ शहर, शिवसेना शहर शाखा एवं बी.जी छाया उपजिला अस्पताल इनके संयुक्त तत्वधान से मा.स्व.बालासाहेब ठाकरे इनके जयंती के अवसर पर बिना मूल्य भव्य नेत्र चिकित्सा, मोती बिंदु शस्त्रक्रिया एवं चश्मा वाटप शिविर का आयोजन गुरुवार 23 जनवरी की सुबह 10ः00 से दोपहर 3ः00 बजे शहर के डॉ. बी.जी छाया उपजिला अस्पताल में किया गया। इस शिविर का आयोजन विभाग प्रमुख मिलिंद गान इनकी ओर से किया गया। जिसमें अंबरनाथ नपा अध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थी। इस शिविर में डॉ अहिरे इनका भी अमूल्य सहभाग मिला। डॉ.अहिरे इनकी ओर से डॉक्टरों की टीम द्वारा नेत्र जांच की गई एवं उनकी पत्नी योगेश्वरी आहिरे द्वारा चश्मा वाटप्प किए गए। सैकड़ों की संख्या में नागरिकों ने इस शिविर का लाभ लिया। इस अवसर पर विभाग प्रमुख मिलिंद गान चंदा मिलिंद गान पूर्व नगर अध्यक्ष विजय पवार योगेश्वरी अहिरे डॉक्टर आहिरे संभाजी कलमकर प्रकाश जावड़ेकर सहित मान्यवर व्यक्ति उपस्थित थे। उपस्थित मान्यवरओं का मिलिंद गाने इनकी और से सन्मान सत्कार किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी नागरिकों ने आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
मा.स्व.बालासाहेब ठाकरे इनके जयंती के अवसर पर बिना मूल्य भव्य नेत्र चिकित्सा एवं चश्मा वाटप शिविर का आयोजन किया