कुर्ला में एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर


मुंबई : मुंबई में कुर्ला पश्चिम के माहताब बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. दरअसल एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची. सही वक्त पर दमकल की गाड़िया आ जाने की वजह से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस बल भी भारी संख्या में पहुंचे थे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक किसी वजह से सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए. आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने लगी. इस बिल्डिंग में किसी बड़े हादसे की बात अब तक सामने नहीं आई है. आग लगने की वजह से कितनी क्षति पहुंची है, इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. दावा किया जा रहा है कि सही वक्त पर आग बुझा लेने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों का दावा है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी. आग लगने के बाद इलाके में ब्लास्ट की आवाजें सुनी जा रही थीं. लोगों का कहना है कि पहले सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिसके बाद बिल्डिंग में आग लग गई. इस आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.