केडीएमसी की उपमहापौर उपेक्षा भोइर इनपर किया पलटवार 


कल्याण(सरफराज खान) :  केडीएमसी में शिवसेना पर अवैध बांधकाम को समर्थन देने का आरोप कर केडीएमसी के उपमहापौर उपेक्षा भोइर इन्होंने अपने पद का राजीनामा दिया। अब शिवसेना युवासेना के सरचिटनिस जयेश वाणी इन्होंने भाजपा के उपमहापौर उपेक्षा भोईर इन पर पलटवार कर सवार उपस्थित किया है कि, टिटवाला में पिछले 10 वर्षों से अवैध बांधकाम शुरू है, यह बांधकाम शुरू रहते वक्त उपेक्षा भोइर क्या कर रही थी?  इतना ही नहीं तो शिवसेना इस संदर्भ में अवैध बांधकाम प्रकरण में नगरसेविका उपेक्षा भोईर का नगरसेवक पद रद्द करने की मांग आयुक्त के पास करेंगे।