करोड़ों रुपयों के कामो को मिली मंजूरी

उल्हासनगर(सरफराज खान) : आर्थिक संकट से जूझ रहे उल्हासनगर महानगरपालिका के स्थाई समिति की बैठक में करोड़ों रुपयों के कार्य के प्रस्ताव को एक मत से मंजूरी दी गई। डंपिंग ग्राउंड पर कचरे को समतल करने पर वर्ष में पूरेसाढ़े तीन करोड़ का खर्च आएगा और पानी की पाइप लाइन का वॉल्ब बदलने पर 86 लाख रुपए खर्च किया जाने वाला है। 3 लाख की निधि से हैंडपंप  का मरम्मत कार्य किया जाने वाला है।  बता दे कि उल्हासनगर महानगरपालिका के क्षेत्र में संपत्ति कर की वसूली महज 10 प्रतिशत होने के कारण महापालिका आर्थिक संकट से जूझ रही है। इस दौरान हाल ही में हुई स्थाई समिति की बैठक में करोड़ों रुपयों के प्रस्ताव को एक मत से मंजूरी दी गई। जल आपूर्ति करने वाली पानी की पाइप से जल रिसाव होने के कारण उनका वॉल्ब बदलने पर कुल 86 लाख रुपए खर्च किया जाने वाला है। पानी की संभावित संकट को देखते हुए बंद पड़े हैंडपंप की मरम्मत पर 30 लाख के खर्च के प्रस्ताव को मान्यता दी गई है। इसी तरह डंपिंग पर कचरे के समतलीकरण करने पर साल में कुल साडे तीन करोड़ का खर्च आने वाला है और डेंगू, ठंडी, बुखार आदि बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए फोगिंग मशीन के जरिए फव्वारा करने एवं दवा आपूर्ति के प्रस्ताव को मान्यता दी गई है।  चौड़ीकरण हुए लेकिन पिछले 4 वर्षों से ठप्प पड़े  कल्याण से बदलापुर मार्ग का पुनर्निर्माण का शुरू है। सड़क के नीचे की पाइप लाइनों को जोड़ने और पाइप लाइनों को सड़क के एक किनारे करने के ठेके को मंजूरी दी गई और इस पर कुछ साढे तीन करोड़ का खर्च आने वाला है।  इसी तरह शांति नगर और वडोल गांव स्थित मलनिसरण केंद्र आगामी 2 महीने में कार्यान्वित होने वाले हैं और अकुशल कर्मचारी आपूर्ति ठेके को मंजूरी दी गई है।