उल्हासनगर(सरफराज खान) :उल्हासनगर महापालिका क्षेत्र के केनरा बैंक के तीन शाखाओं द्वारा संपत्ति कर जो कि 3 करोड रुपए की बकाया नहीं भरने पर शाखा का कामकाज कर विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है। बता दें कि उल्हासनगर शहर में केनरा बैंक की 3 शाखाएं हैं। इसमें से कैंप क्रमांक चार मुख्य बाजार पेठ की शाखा के चार करोड़ 76 लाख, कैंप 5 स्थित नारायण दास चेंबर शाखा के एक करोड़ 68 लाख, कैंप दो खेमानी स्थित प्रेरणा एक करोड़ 1 लाख बकाया है। इस तत्काल भरने के लिए पालिका आयुक्त सुधाकर देशमुख ने आदेश दिया है।
कैनारा बैंक की 3 शाखाएं सील