जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कल्याण के ओम क्रीड़ा मंडल अंतिम विजेता हुए घोषित


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंबरनाथ में शुरू धर्मवीर आनंद दिघे स्मृति चषक जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कल्याण के ओम क्रीड़ा मंडल अंतिम विजेता घोषित हुआ है। अंतिम प्रतियोगिता में ओम क्रीड़ा मंडल कल्याण ने विजय क्रीड़ा मंडल अंबरनाथ इनका पराभव किया है। अंबरनाथ नगरपरिषद एवं थाने जिला कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान से आयोजित प्रतियोगिता में विजेता पद हासिल किया है।  इन प्रतियोगिता में जिला के कुल 24 नामवन्त संघ शामिल हुए थे।  अंबरनाथ नगरपरिषद के उपनगर अध्यक्ष अब्दुल भाई शेख एवं तानाजी फिल्म के चुलत्या यानी कैलाश वाघमारे इनके हाथों से विजेताओं को पारितोषिक दिए गए।