इस आर्थिक वर्ष में अंबरनाथ के नागरिक हुए कर मुक्त 


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ के नागरिको पर किसीभी प्रकार की कर वृद्धि नहीं ऐसा २०२०-२०२१ का आर्थिक वर्ष का ४०२ करोड़ रुपयों का एवं १० लाख रुपयों का अर्थसंकल्प नगराध्यक्षा मनीषा वाळेकर इन्होने सभागृह में सादर किया हैं।  इस समय मुख्यधिकारी देवीदास पवार, उपनगराध्यक्ष अब्दुल शेख, कांग्रेस गटनेता प्रदीप पाटिल, सुभाष साळुंके, तुलशीराम चौधरी, उमर इंजिनियर आदि सदस्य उपस्थित थे।  सोमवार को हुए अंबरनाथ नगरपरिषद के विशेष सर्वसाधारण सभा में सन २०२०-२१ इस आर्थिक वर्ष का ४०२ करोड़ रुपये खर्च का व १० लाख रुपये सेव किया हुआ अर्थसंकल्प सादर किया गया।  इस अर्थसंकल्प में किसीभी प्रकार की कर वृद्धि ना होने के कारण सर्वसामन्य नागरिको ने समाधान व्यक्त किया।  इस अर्थसंकल्प में मालमत्ता कर, इमारत अधिभार विकासनिधि, व इतर कर के माध्यम से १७१ करोड़ ६० लाख रूपए, केंद्र एवं राज्य सरकार के कई अनुदान मे से १५५ करोड़ रुपये अपेक्षित रखे गए हैं।  आगामी नगरपालिका के सार्वत्रिक चुनाव ध्यान में रखकर नागरिको पर किसी भी प्रकार की कर वृद्धि ना करखे जाने का बताया जा रहा हैं।  इस कारन इस आर्थिक वर्ष में तो नागरिको को छुट्टी मिल गई हैं।  इस अर्थसंकल्प में बंधिस्थ क्रीड़ा संकुल के लिए १ करोड़ ५० लाख रुपये, रास्ते बनाने के लिए ४१ करोड़ ५० लाख रुपये, प्रशासकीय इमारत के लिए ४ करोड़ रुपये, दुर्बल घटको के लिए ३ करोड़ २४ लाख, अग्निशमन वाहनों के लिए ६ करोड़ रुपये, नए पूल और पथदियो के लिए २ करोड़ रुपयों की तरतूद की गई हैं।