इनोवा कार चालक ने हाथ गाड़ी चालक को कुचला 


उल्हासनगर (सरफराज खाना ): राजू डेमला नाम 45 वर्षीय व्यक्ति रात 11:15 बजे के आसपास गुलाब जामुन बेचकर अपने हाथ गाड़ी से श्रीराम चौकी तरफ से वीटीसी मैदान की ओर जा रहा था। सामने से तेज गति से इनोवा अज्ञात कार ने उसे उड़ा दिया।  जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।  यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।  पुलिस ने अज्ञात कार चालक पर मामला दर्ज कर लिया है।