इनगांव में जहर के प्रयोग में सात भैसो का मृत्यु


बदलापुर(सरफराज खान) : बदलापुर से कुछ अंतर पर के इनगांव के एक किसान के ८ जानवरो को जहर पीला कर जान से बार देने की घटना सामने आयी हैं।  खेत में चरने गए जानवरो को सुबह उसी किसान के सामने तड़प कर मर रही थी।  इस घटना में ६ भैस और एक गाय का विषारी द्रव सेवन करने के कारन मृत्यु हुआ हैं।  इस प्रकरण में नेरल पुलिस थाने में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराइ गई हैं।  मात्र इस प्रकरण के चलते ग्रामस्थों में संतप्त वातावरण हैं।  जानवरो को जहर खिलाने वाले पर कठोर कार्रवाई करने की मांग गांव के रहिवासियों ने की हैं।