हाजी मोहम्मद सिद्दकी शेख इनका  बिमारी के चलते दुःखद निधन हुआ है


अंबरनाथ(सरफराज खान) :अंजुमन मोहम्मद-ए- मस्जिद ट्रस्ट खुंटवली के अध्यक्ष एवं पत्रकार हाजी युसूफ शेख इनके बड़े भाई हाजी मोहम्मद सिद्दीकी शेख इनका मंगलवार 21 जनवरी की दोपहर में बीमारी के चलते दुखद निधन हुआ है।  उनकी उम्र 70 वर्ष थी। विम्को नाका पर वे कई वर्षों से घड़ी की दुकान चलाते थे। सभी से वे मिलजुल कर रहते थे।  उनके पश्चात दो बेटे और दो बेटियां हैं। हाजी मोहम्मद सिद्दीकी शेख इनके निधन पर डेली न्यूज़ के संपादक निसार खान जी ने दुःख जताया है।  ऊपर वाले से दुआ है कि, उनके सभी रिश्तेदारों को हाजी यूसुफ शेख और उनके परिवार वालों को सब्र जमीत अता फरमाए।