अंबरनाथ(सरफराज खान) :श्री गणेश मित्र मंडल की ओर से समाज सेवक दीपक ओमप्रकाश ताक, शिवसेना युवासेना उपरशहर अधिकारी आनंद रामप्रसाद भीवाल, अनूप निषाद, आतर खान, निलेश पवार, अरबाज खान, अमन घाडगे, मनोज बनसोडे, रोहित भीवाल इनके साथ कैलाश नगर स्थित वृद्ध आश्रम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में फल वाटप कार्यक्रम किए गए।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में वृद्ध आश्रम में फल वाटप कार्यक्रम किया गया