गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी


कल्याण(सरफराज खान) : एलपीजी गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित की शिकायत पर खड़कपाड़ा पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ आईपीसी की  विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई  है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम के गौरीपाड़ा में रहने वाले विपिन कुमार यादव ने एलपीजी गैस की एजेंसी लेने के लिए ऑनलाइन जानकारी निकालकर फॉर्म भरा था. कुछ दिनों बाद उनको एक फोन आया कि लकी ड्रा के माध्यम से आप एलपीजी गैस एजेंसी के लिए चुने गए हैं. यह सुनकर विपिन कुमार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इसी दरम्यान विपिन के मोबाइल पर पैसे जमा करने के लिए मैसेज आने लगे. पहले विपिन को लगा कि वह ठीक जगह पैसा भेज रहा है. 31 जुलाई 2019 से लेकर 27 दिसंबर 2019 के बीच अलग-अलग खातों में कुल 21 लाख 77 हजार 499 रुपए भेज दिए, लेकिन उसके बाद भी जब कुछ संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तब विपिन को समझ में आया कि उसे चूना लगाया जा रहा है. अपने आप को ठगा महसूस कर विपिन ने खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन में मंजित यादव, राकेश सिंह, रकीबुल रहमान गोल्डर, रवि कुमार रंजन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. खड़कपाड़ा पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई है.