उल्हासनगर(सरफराज खान ) : वालधुनी नदी के किनारे उल्हास स्टेशन के करीब सुखदेव नगर कम्पाउंड में पिछले 4 घण्टों से भीषण आग लगी हुई है, विषैले धुएं से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है, टायर, वायर, भंगार जलाना, दुशित धुएं से आस पास के परिसर को दुशित करना और भंगार, प्लास्टिक के टूकड़े, थैलियां वालधुनी नदी में बहाना ये भंगार माफ़िया लोग अपना परम कर्तव्य मानते है, उमनपा आयुक्त और स्थानिक नगरसेवकों द्वारा सर्वेक्षण करके बार बार चेतावनी देकर भी कार्यवाही नही होती। 31 दिसम्बर के दिन भी लगी आग 5 दिन तक जलती रही, प्रदूषण होता रहा, इस कारण आसपास के रहिवासियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।