अंबरनाथ(सरफराज खान) :दोषपूर्ण एनआरसी और सीएए कानून के विरोध में 29 जनवरी बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा द्वारा भारत बंद का आवाहन किया गया था। अंबरनाथ में क्रांति मोर्चा की ओर से दुकानदारों को मंगलवार को पंप्लेट बांटे गए और दुकानें बंद करने का आव्हान किया गया। 29 जनवरी को शहर में बंद के दिन कई इलाकों में बंद का असर देखने को मिला। शहर के बुवापाड़ा में 120 दुकानें बंद रखी गई थी। यहां पर बंद को समर्थन दर्शाकर एनआरसी और सीएए कानून को रद्द करने की मांग की गई।
एनआरसी और सीएए कानून के विरोध में 29 जनवरी को बंद का नागरिको ने समर्थन दर्शाया