एक सदस्य पद्धति से होंगे नगरपालिका के चुनाव


अंबरनाथ(सरफराज खान) : अंबरनाथ एवं बदलापुर इन दो नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने जल्द से जल्द निर्णय लिया है।  इन दोनों नगरपालिकाओं का चुनाव सहित इससे आगे सभी नगरपालिकाओं का चुनाव एक सदस्य पद्धति से लेने संबंधित अध्यादेश निकाला है।  इस अध्यादेश पर चुनाव आयोग आगे का आरक्षण सोहित कार्यक्रम जाहिर करेगा। अंबरनाथ एवं बदलापुर इन दोनों नगरपालिकाओं का चुनाव का संभ्रम कुछ पैमाने में दूर हुआ है।  इन दोनों शहरों के राजकीय नेता एवं नागरिकों को पालिका चुनाव कौन से पद्धत से होगी इसकी और ध्यान लगा हुआ था। राज्य के सरकार बदलने पर फिर से चुनाव एक सदस्य पद्धत  से होगा ऐसी आशा सभी जता रहे हैं। लेकिन सरकार ने निर्णय लेने से पहले ही चुनाव आयोग ने पैनल पद्धति से प्रभाग रचना करने एवं आरक्षण सोडात करने का कार्यक्रम जाहिर किया। जिससे आगामी चुनाव पैनल पद्धति से ही होंगे ऐसी अपेक्षा थी। लेकिन पैनल पद्धत रद्द करने के लिए राज्य सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी देकर उन्हें एक सदस्य पद्धति लागू करने का निर्णय लिया।  जिससे पैनल पद्धत रहोगी यह स्पष्ट था। लेकिन राज्य सरकार ने निर्णय के बाद चुनाव आयोग से किसी भी तरह के आदेश ना आने से पैनल पद्धत आराखडा जिलाधिकारी को दिया था।  सहित आयोजित कार्यक्रम के तहत 24 जनवरी को जिलाधिकारी अधिसूचना जाहिर करने वाले थे। लेकिन एक दिन पहले ही 23 जनवरी को चुनाव आयोग को सरकार ने पत्र व्यवहार करने से चुनाव आयोग ने खुद के आदेश स्थगित किए।  सहित 24 जनवरी को जाहिर की गई अधिसूचना स्थगित की। 27 जनवरी को राज्य सरकार ने अध्यादेश निकालकर राज्य के नगरपालिकाओं के चुनाव में एक सदस्य पद्धत लागू करने का निर्णय लिया। इस संदर्भ में आदेश नगरपालिका के पास आए हैं। फिर भी आयोग के आदेश की प्रतीक्षा है।