डीएमसी सड़क पर के दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई न करे - दामोदर बदलानी



अंबरनाथ (सरफराज खान): ट्रैफिक जाम की समस्या जिससे लोग शहर में कई पर भी अपने गाड़ियां पार कर रहे हैं। लेकिन इन पार्क किए दुपहिया वाहनों पर वाहतूक विभाग की टोइंग वेन तुरंत आकर कार्रवाई करते हुए दंड वसूल रही है।  जिससे लोगों के सामने पार्किंग की गंभीर समस्या बनी हुई है।  सिंधी पंचायत एसोसिएशन शिव मार्केट अंबरनाथ की ओर से अंबरनाथ वाहतूक पुलिस विभाग को इस संबंध में निवेदन पत्र दिया है।  इस निवेदन पत्र में कहा है कि, डीएमसी रोड मैं शिव मार्केट के 363 गाले है।  जिसमें कुछ रिटेल तो कुछ होलसेल है।  जिसे यहां से सामान खरीदने के लिए ग्राहक अपनी गाड़ी कुछ समय के लिए डीएमसी रोड की साइड में लगाकर खरीदी करते हैं।  लेकिन पिछले 4 दिनों से वाहतूक विभाग यहां रोड में खड़ी हुई गाड़ियों को टोइंग वैन से उठाकर ले जा रही है।  जिससे ग्राहकों में  घबराहट है और लोग यहां पर सामान खरीदने नहीं आ रहे हैं। इसके साथ ही दुकानदारों की अपने दुकान के सामने खड़ी की हुई गाड़ियां भी उठाकर ले जा रहे हैं। नपा को शहर के स्टेशन परिसर में पार्किंग की व्यवस्था करनी चाहिए। इसके बाद वाहनों पर कार्रवाई करनी चाहिए। सिंधी पंचायत समिति अध्यक्ष दामोदर बदलानी और सदस्यों की ओर से डीएमसी सड़क पर के दुपहिया वाहनों पर कार्रवाई न करने की मांग की गई है।