उल्हासनगर (सरफराज खान) : उल्हासनगर शहर में एवं राज्य में शिवसेना की सत्ता है। सहित प्रभाग के नगरसेवक भी शिवसेना का होते हुए भी, कुछ महीने पूर्व महापालिका के निधि से 12 लाख रुपए खर्च कर उल्हासनगर-एक परिसर के शिवाजी बाल उद्यान बनाया गया हैं। जिस ओर मनपा के दुर्लक्ष के कारण काफी दुरावस्था हुई है। इससे मनपा संबंधित अधिकारी को मनसे शहर संघटन मैनुद्दीन शेख द्वारा मनसे स्टाइल में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई थी। इसी चेतावनी के बाद मनपा प्रशासन अपनी नींद से जग गई एवं प्रभाग-क-एक, उल्हासनगर-1 यहां के धोबीघाट परिसर के शिवाजी बाल उद्यान के स्वच्छता को शुरुआत की।
चेतावनी के बाद की गई छ.शिवाजी बाल उद्यान के स्वच्छता की शुरुवात