भिवंडी : राज्य में पत्रकारों पर होने वाले हमले और उनकी मालमत्ता का नुकसान करने की घटनाएं बढ़ गई हैं। भिवंडी के पत्रकार नितिन पंडित इन्होने अपनी कार अपने घर के सामने पार्क की थी तभी अज्ञात इसम द्वारा फोड़ने की घटना बुधवार सुबह में हुई हैं। इस प्रकार में भिवंडी के तालुका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई हैं। आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ऐसा आश्वासन भिवंडी तालुका पुलिस द्वारा दिया गया हैं।
भिवंडी में पत्रकार की गाडी फोड़ने की हुई घटना