भिवंडी : नागरिकता कानून के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के नेतृत्व में विविध राजनीतिक संगठनों द्वारा भारत बंद के लिए एक आवाहन का भिवंडी शहर में मिलाजुला असर दिखाई पड़ा। मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अधिकांश दुकानें बंद रही। रिक्शा चालकों द्वारा कमोवेश में सहभागी होने की वजह से यात्रियों को तकलीफ झेलनी पड़ी। सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे द्वारा शहर स्थित सभी तमाम प्रमुख स्थानों, चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई। पुलिस कि बेहतर कार्यप्रणाली की वजह से भिवंडी शहर में बंद पूर्णतया शांतिपूर्ण निपट जाने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
भिवंडी में बंद का मिलाजुला असर