नवी मुंबई : बेलापुर के मिनी मंत्रालय के नाम से मशहूर कोंकण भवन में सोमवार से मुख्यमंत्री सचिवालय कक्ष की शुरूआत होगी. महाविकास आघाड़ी के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पदभार संभालने के बाद सभी जिलों एवं प्रमुख ठिकानों पर सीएम सचिवालय बनाने को कहा था. कोंकण आयुक्त शिवाजीराव दौंड़ ने बताया कि सामान्य नागरिकों की दैनिक समस्याओं, राज्य सरकार से जुड़े कार्यों, तत्संबंधी प्राप्त होने वाले निवेदन, शिकायतें यहां स्वीकार की जाएंगी जिन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय मुंबई भेजा जाएगा.बेलापुर में ‘मुख्यमंत्री सचिवालय’ के शुरू होने से प्रशासनिक कार्यों में अधिक लोकाभिमुखता, पारदर्शिता और गतिमानता आएगी. राजस्व उपायुक्त इसके पदेन विशेष कार्य अधिकारी होंगे जो मुख्यमंत्री सचिवालय का कार्य देखेंगे. उनके अधीन एक नायब तहसीलदार, एक लिपिक, एक टाइपिस्ट भी कार्यरत होंगे. बता दें कि अब तक मुख्यमंत्री के नाम से निवेदन देने के लिए मुंबई मंत्रालय जाना पड़ता था अथवा कोंकण आयुक्त के हवाले से मुख्यमंत्री तक अपनी शिकायत जमा करानी पड़ती थी, किन्तु बेलापुर में सीएम सचिवालय खुलने से नवी मुंबई, ठाणे, रायगड़ जिले के नागिरकों को बेलापुर में अपनी शिकायतें एवं निवेदन सीधे मुख्यमंत्री के नाम जमा कराने और उसकी रिसिप्ट पाने में सहूलियत मिलेगी. प्राप्त शिकायतों, सुझावों, निवेदनों और आवेदनों कों यहां से त्वरित कार्यवाही के लिए भेजा जाएगा. विभागीय आयुक्त ने नागरिकों से बेलापुर कोंकण भवन मुख्यालय के पहली मंजिल पर सीएम सचिवालय का लाभ उठाने का आव्हान किया है.
बेलापुर में मुख्यमंत्री सचिवालय