बदलापुर(सरफराज खान) : बदलापुर एमआयडीसी के एक कंपनी में विस्फोट हुआ है। के.जे. रेमेडीज नामक इस कंपनी में ड्रायर का स्पोर्ट हुआ है। बुधवार 22 जनवरी की सुबह 9ः00 बजे यह घटना घटी है। इस दुर्घटना में एक कर्मचारी का निधन हुआ और 2 कर्मचारी जख्मी है। जख्मीओ को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। अग्निशमन दल के अथक प्रयासों के बाद परिस्थिति पर काबू पा लिया गया। घटना के अधिक जांच में पुलिस जुट गई है।
बदलापुर एमआयडीसी की कंपनी में ड्रायर का हुआ स्पोट