अंबरनाथ (सरफराज खान) : ब्लॉक कांग्रेस ठाणे जिला कमेटी संघटक बबलू सिंह की ओर से अंबरनाथ शहर के लादी नाका परिसर के लोगों में संक्रांति त्योहार के पावन अवसर पर तिलगुल एवं कैलेंडर का वितरण किया गया। हिंदू धर्म के संक्रांति त्योहार को काफी महत्व है। इस दिन एक दूसरे को तिलगुल देकर अपने पुराने गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे को गले लगाते हैं। बबलू सिंह द्वारा लादी नाका परिसर के नागरिकों को तिलगुल देकर मकरसंक्रांति त्यौहार की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।
बबलू सिंह की ओर से संक्रांति त्योहार के पावन अवसर पर तिलगुल एवं कैलेंडर का वितरण किया