उल्हासनगर (सरफराज खान) : उल्हासनगर शहर के विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के हद्द में अपने ही दोस्त को गोली मारकर हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। 4 नवंबर 2019 की रात 9:30 बजे फोन पर हुए मामूली वाद विवाद के चलते भरत चंद्रकांत लश्कर इस 22 वर्षीय युवक की हत्या उसी के पांच मित्रों द्वारा की गई थी। जिनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला था। लेकिन पांचवा आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करते हुए मुंबई, जयपुर, गुजरात, कोलकाता जैसे ठिकानों पर फरार हो रहा था। वह केवल फेसबुक का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस तंत्रज्ञान का इस्तेमाल कर पीएसआई राजपूत और राहुल काले इनके टीम ने इस आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है। मय्यत व्यक्ति आरोपी के बहन का पति था। उसे यह विवाह मान्य नहीं था, इसलिए उसने यह कृत्य किया। आरोपी को 5 दिनों की पुलिस कस्टडी सुनाई गई है। मामले की आगे की जांच विट्ठलवाड़ी पुलिस कर रही है।
अपने ही दोस्त की हत्या कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया